डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा के ओएसडी और नगर निगम के सुपरिंटैंडेंट हरप्रीत सिंह वालिया की कोरोना टेस्ट पाजीटिव आया है। मंगलवार को शहर में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसमें हरप्रीत सिंह वालिया का भी नाम शामिल है।
[ads2]
मेयर के ओएसडी के पद पर हरप्रीत वालिया सेंट्रल टाउन में रहते हैं। जो मेयर के साथ विधायक राजिंदर बेरी के संपर्क में भी आए हैं। फिलहाल विधायक राजिंदर बेरी की पत्नी उमा बेरी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विधायक राजिंदर बेरी ने अभी तक अपना टेस्ट नहीं करवाया है। हरप्रीत सिंह वालिया मेयर जगदीश राजा समेत विधायक राजिंदर बेरी और कई कौंसलरों और अधिकारियों के संपर्क में रहे हैं।
[ads1]
पॉजिटिव आए मरीजों के नाम
- हरप्रीत वालिया (सेंट्रल टाउन) निगम कर्मी
- रूपेश सूरी (अखबार समूह)
- सतनाम (अखबार समूह)
- कमलेश (निलामहल)
- रजनी (नीलामहल)








