मोहाली के नए संकटमोचक बने ‘साहिबी’, एक Tweet पर घर तक राशन-पानी और दवाई पहुंचाता है ये युवा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मोहाली
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर मोहाली के पार्षद साहिबी आनंद भाजयुमो वर्करों के साथ गरीबों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे हैं। कोरोना संकट की इस घड़ी में साहिबी आनंद  हर गरीब को खाना खिला रहे हैं। खाने के साथ दवाई और अन्य तरह की आवश्यक वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

[ads2]

पार्षद साहिबी आनंद अपने वार्ड में तो जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है, साथ ही ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन जो भी व्यक्ति जरूरत के हिसाब से मदद मांगता है, साहिबी आनंद उसकी भरपूर मदद कर रहे हैं। उन्हें भोजन, आवश्यक चीजें, दवाइयाँ दी जा रही हैं और उनकी मदद की जा रही है।

[ads1]

मोहाली के पार्षद एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साहिबी आनंद वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सभी से बात कर हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजयुमो ने 19 अप्रैल तक 50 लाख से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए हैं। 15 लाख से अधिक परिवारों को राशन दिया है और हमारे मंडल हेल्पलाइन के माध्यम से, हमने अब तक 4 लाख से अधिक कॉल प्राप्त किए हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *