डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में अभी तक कोरोना वायरस के 68 केस आ चुके हैं। पंजाब के स्पेशल सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें वीरवार को सुबह मकसूदां के ज्वाला नगर की महिला की रिपोर्ट पाजीटिवन आई है। वहीं, सुबह बशीरपुरा मार्केट से एक महिला को सेहत विभाग की टीम लेकर गई है। बताया जा रहा है उक्त महिला कई दिनों से खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थी।
https://twitter.com/kbssidhu1961/status/1253207953848426496
[ads2]
बशीरपुरा के लोगों के मुताबिक सेहत विभाग की एंबुलेंस सुबह आई और मार्केट के एक घर से महिला को अपने साथ ले गई है। साथ ही उसके घर वालों को कोरनटाइन में रहने का निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि उक्त महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिससे उन्होंने खुद सेहत विभाग को इसकी जानकारी दी थी।
[ads1]
गौरतलब है कि जालंधर में बुधवार को कोई भी कोरोना पाजीटिव केस नहीं आया था। लेकिन वीरवार सुबह ज्वाला नगर में एक महिला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जिससे सेहत विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। सेहत विभाग की टीम ने बशीरपुरा से जिस महिला को इलाज के लिए लेकर गई है, उसका सैंपल लिया गया है।








