डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे की वित्तीय हालत को खराब बताते हुए शराब की दुकानें और ठेके खोलने के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर इजाजत मांगी थी। जिस पर केंद्र सरकार ने जवाब दे दिया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि लाकडाउन की अवधि तक किसी तरह से शराब के ठेके नहीं खोले जा सकते हैं।
[ads2]
पंजाब की वित्तीय हालत नाजुक होने का हवाला देकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। इसमें राहत पैकेज के साथ साथ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब में शराब की दुकानें और ठेके खोले जाने की मांग की थी। कैप्टन का तर्क था कि शराब कारोबार ठप होने से टैक्स नहीं आ रहा है।
[ads1]
कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस मांग को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि लाकडाउन की अवधि में किसी तरह से शराब की दुकानें औऱ ठेके नहीं खुल सकते हैं। केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ही कार्य होंगे। इसमें जो आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी है उसे ही सप्लाई की जाएगी।