डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब के लुधियाना से खबर है कि बीडीपीओ दोराहा की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसके साथ ही जिला मंडी अधिकारी की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पाजीटिव आई है। इ्न्हें लुधियाना के अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
[ads2]
पंजाब के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि लुधियाना में जिला मंडी अफसर की बेटी की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव है।
Ludhiana: BDPO Doraha, daughter of the already positive District Mandi Officer, Ludhiana—also tests positive.
Being taken to CH Ludhiana.
— KBS Sidhu, ex-IAS
(@kbssidhu1961) April 24, 2020