डा. कश्मीरी लाल की देखरेख में जालंधर के तीन और मरीजों ने कोरोना को हराया, अब तक 10 मरीज हुए ठीक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर 
जालंधर के तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। तीनों मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना को हराने के बाद इन तीनों लोगों को अस्पताल से डिस्चार्च कर दिया गया है। अब तक जालंधर में कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने वालों की संख्या 10 हो गई है।

[ads2]

इन मरीजों में अलीबाज हुसैन, विश्व शर्मा और जसबीर सिंह गाँव तलवंडी भीलण (नजदीक करतारपुर), मीठा बाजार और राजा गार्डन इलाका के रहने वाले हैं। यह सभी मरीज सिविल अस्पताल जालंधर में कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आने के उपरांत दाखिल करवाए गए थे। इनका इलाज डा.कश्मीरी लाल सीनियर मैडीकल अधिकारी के नेतृत्व में माहिर डाक्टरों की टीम ने किया।

मरीजों के सैंपल लिए गए, जो निगेटिव आई

इलाज के बाद सिविल अस्पताल में इन मरीजों के सैंपल लिए गए, जो निगेटिव आई। इसके बाद फिर सैंपल लिए गए, रिपोर्ट फिर से निगेटिव आई। जिसके बाद इनको आज सिविल अस्पताल से छुट्टी दी गई। अलीबाज हुसैन, विश्व शर्मा और जसबीर सिंह द्वारा सिविल अस्पताल में किये गए इलाज पर पूर्ण संतुष्टि प्रकट किया।

उन्होंने मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन लोगों ने उनकी अच्छी तरह ध्यान रखा। इस अवसर पर डाक्टरों की समूची टीम और समूह स्अटाफ को बधाई देते हुए सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला और मैडीकल सुपरिटेंडैंट डा. हरजिन्दर सिंह ने कहा कि डीसी वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग जीतने के लिए वचनबद्ध है।

[ads1]

कैप्टन ने जब महिला अफसर को किया फोन, तो …

https://youtu.be/l2vDgfZ0j9g















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *