डेली संवाद, जालंधर
भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जालंधर के नेता शीतल अंगुराल ने गुरुवार शाम को फेसबुक लाइव होकर जालंधर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू और पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। शीतल अंगुराल ने एक घंटे से ज्यादा फेसबुक पर लाइव होकर बातचीत की।
[ads2]
शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर मुझे थाने लाया गया। मैं कोई तालबानी नहीं हूं। मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए विधायक सुशील रिंकू के कहने पर पांच गाड़ियों में 60 पुलिस कर्मी पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रेशर के चलते यह कार्रवाई की गई है।
5 गाड़ियों में भरकर 60 पुलिस मुलाजिम आए
शीतल अंगुराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई नीले कार्ड पर गैस सिलेंडर देने की जो स्कीम है इसी को लेकर वह अपने घर से किसी का फोन आने पर निकले थे और उन्होंने नीले कार्ड पर मिलने वाली स्कीम को लेकर गैस एजेंसी वालों से भी बात की और उसके बाद वह एक दफ्तर में जाकर बैठ गए जहां कुछ समय बाद ही पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाजिमों ने उन्हें आकर घेर लिया। जिसमें शीतल अंगुराल ने एसीपी वेस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उसके ऊपर पिस्तौल तानी और कुछ मुलाजिम विधायक को खुश करने के लिए उसकी वीडियो और तस्वीरें खींचने लगे। उनकी पुलिस के साथ 1 घंटे तक बातचीत चली इसी दौरान ना जाने विधायक के कई साथियों के फोन आए जिस पर बार-बार पूछ रहे थे कि क्या कार्रवाई की गई है।
देखें शीतल अंगुराल फेसबुक लाइव
https://www.facebook.com/sheetal.angural/videos/3132335493494994/
परिवार को मरवाने की कोशिश भी की जा रही है
फेसबुक लाइव के दौरान शीतल अंगुराल ने यह भी कहा कि उसे और उसके परिवार को मरवाने की कोशिश भी की जा रही है और उसके दफ्तर में चिट्टा नशीला पदार्थ रखवाने की भी कोशिश की जा रही है। शीतल अंगुराल ने प्रशासन से अपील की है कि जिस स्थान पर पुलिस ने रेड करके उसे गिरफ्तार किया और उस पर पुलिस मुलाजिमों द्वारा कुछ रिवाल्वर तानी गई उसके परिवार वालों को गलत शब्द इस्तेमाल किए गए उसे धमकाया गया उसकी वीडियो बनाई गई उसकी तस्वीरें खींची गई यह सब कुछ नेता को खुश करने के लिए किया गया है।
शीतल अंगुराल ने प्रशासन से मांग है कि जिस स्थान पर उसे काबू किया गया वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे डीवीआर में उसकी हर एक चीज की रिकॉर्डिंग हो रही थी शीतल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने वहां पर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर भी गायब कर दिया।
गलत तरीके से पर्चा दर्ज कर छवि खराब करने की कोशिश
शीतल अंगुराल का कहना है कि प्रशासन से उसकी मांग है कि जो गलत तरीके से उस पर पर्चा दर्ज करके उसकी छवि खराब की गई है डीवीआर सामने आए और उसकी सही तरीके से जांच की जाए अगर प्रशासन ने राजनीतिक प्रेशर के चलते उसे इंसाफ नहीं दिया तो वह हाईकोर्ट में जाकर इंसाफ मांगेंगे और वहां से वह इंसाफ लेकर ही जाएंगे। क्योंकि वह सच की लड़ाई लड़ रहे हैं झूठ की लड़ाई नहीं लड़ रहे इस सच की लड़ाई में उसे और उसके परिवार वालों को भी मरवाने की कोशिश की जा रही है।
[ads1]
शीतल अंगुराल ने फेसबुक के माध्यम से उन लोगों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने उसके साथ रंजिश रखते हुए कोई लड़ाई लड़नी है तो वह सामने आकर लड़े फेसबुक पर गलत कमेंट या फिर गलत तस्वीरें डालकर यह लड़ाई ना लड़े उनके पास भी बहुत कुछ है फेसबुक पर डालने के लिए। शीतल ने प्रशासन से अपील की कि सरकारें तो आती जाती रहती है लेकिन नेता और प्रशासन वहीं पर रहता है।
देखें वीडियो, डीसी क्यो बोले
https://youtu.be/wy2CLQpK9fo