देश में 33,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 1074 लोगों की मौत, घर में रहें-सुरक्षित रहें

Daily Samvad
4 Min Read

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत में भी इसके मामलों लगातार इजाफा हो रहा है और देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1074 हो गई है, जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 33050 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 66 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8324 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था। वहीं 23651 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है।

[ads2]

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 66 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है। देशभर में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और इस खतरनाक कोविड-19 से अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

देश में बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से हुई 1,008 मौतों में से सबसे ज्यादा 400 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई थी। इसके बाद गुजरात में 181, मध्य प्रदेश में 119, दिल्ली में 54, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 36 और आंध्र प्रदेश में 31 मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकारों से आंकड़े मिलने के समय में अंतर के कारण राज्यों की सूची में दिये गये आंकड़े, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से भिन्न हो सकते हैं।

पढ़ें डेली संवाद ई-पेपर

ds 29.04.20_Layout 1

प्रदेशवार कोरोना का अपडेट

  • महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11940 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 9915 केस एक्टिव हैं और 1593 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 432 लोगों की जान जा चुकी है।
  • दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 4587 मामलों में 3439 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 56 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1092 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
  • तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3399 हो गई है। इनमें से से 2162 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 27 की मौत भी हो चुकी है और 1210 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
  • मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3151 हो गई है, जिनमें से 129 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 461 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 459 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 65 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 2683 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 510 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

[ads1]

कैप्टन बोले- इन शर्तों पर खुलेगी इंडस्ट्री

https://youtu.be/SgdeUIR0C2g















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *