डेली संवाद, जालंधर
लाकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जालंधर आटो यूनियन के ड्राइवरों को परिवार भूखे मरने की नौबत आ गई है। पिछले कई दिनों से डीसी दफ्तर का चक्कर काट रहे आटो यूूनियन के ड्राइवरों ने शुक्रवार को डीसी आफिस में प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके घर में चूल्हा नहीं जल रहा है, बच्चे भूख मर रहे हैं। डीसी और अधिकारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं।
[ads2]
भगत सिंह आटो यूनियन के प्रधान रंजीत कुमार, यश, राकेश वर्मा और इंद्रजीत ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान उनका कारोबार ठप है। घर का राशन खत्म हो गया है। कई दिनों से उनके घर में चूल्हा नहीं जला है। पिछले तीन दिनों से वे लोग रोज डीसी दफ्तर आकर डीसी से मिलकर अपनी परेशानी बताना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं।
प्रधान रंजीत ने कहा है कि अगर डीसी ने उनकी बात न सुनी तो आटो यूनियन सोशल डिस्टेंस बनाकर डीसी दफ्तर में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान ड्राइवरों ने अपने हाथ में कागज और बैनर बनाकर डीसी के खिलाफ स्लोेगन दिखाए।
[ads1]
घर में खाने के लिए अन्न नहीं है, देखें ड्राइवरों का दर्द
https://youtu.be/6EffbTTmPdE
डेली संवाद का ई-पेपर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें









