डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में वीरवार को 118 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1467 पहुंच गई हैं। अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार को एक ही दिन में अमृतसर में 46, तरनतारन में 43 और जालंधर में 12 कोरोना केस सामने आए हैं। जालंधर में रस्ता मुहल्ले से 4, काजी मुहल्ले से 4 और किला मुहल्ले से 3 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
[ads2]
पढ़ें जिलेवार रिपोर्ट


[ads1]
कोरोना मरीजों के वार्ड में ‘कजरा मोहब्बत वाला’…
https://youtu.be/n5AWkeceTQA









