डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को पंजाब में कोरोना के एक और मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के अस्पताल में भर्ती जालंधर के एक व्यक्ति की मौत हुई है।
[ads2]
जानकारी के अनुसार कोरोना पीड़ित व्यक्ति सीएमसी अस्पताल लुधियाना में दाखिल था। जालंधर के कोरोना पॉजिटिव की मरीज की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जालंधर में करोना से यह छठी मौत है, जबकि पंजाब में 32वीं मौत हुई है।
प्रभसिमरन का पूरा वीडियो संदेश, यहां देखें
https://youtu.be/QoeSgYg3ph4








