‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल : अश्वनी शर्मा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विश्व-व्यापी कोरोना संकट के समय में देश की थमी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व देश में उद्योगों के रुके हुए पहिये को पूण: चालू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत दिए गए प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज का स्वागत किया है।

[ads2]

अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये घोषित पांच बुनियाद अर्थात अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, व्यवस्था, जनसंख्या और मांग को मजबूत करने से भारत फिर से सतत वृद्धि और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढेगा और देश मजबूत बनने के साथ-साथ एक भेरसेमंद वैश्विक ताकत बनेगा।

‘मेक इन इंडिया’ का सपना भी साकार

उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के साथ कृषि, कराधान, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रणाली में सुधारों से विदेशी निवेशक आकर्षित होंगे और वैश्विक मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे प्रधानमंत्री मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ का सपना भी साकार होने में मदद मिलेगी।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साधने के लिए इस पैकेज में देश के गरीब, मजदूर, और मध्यम व लघु उद्योग वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। क्यूंकि यह आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के मजबूत आधार स्तम्भ साबित होगा। शर्मा ने कहा कि आर्थिक पैकेज से श्रमिकों और किसानों, ईमानदारी से टैक्स भरने वाले मध्यम वर्ग, लघु, मध्यम व् कुटीर उध्योगों को पुनर्जीवित कर देश में बनने वाले हर समान को ग्लोबल ब्रांड बनाने में सहायता मिलेगी।

[ads1]

अश्वनी शर्मा ने कहा कि MSME के अंदर आने वाले लघु, मध्यम व् कुटीर उध्योगों को बिना गरंटी लोन, NPA उध्योगों पर दोबारा विश्वास जाता कर उन्हें दोबारा पुनर्जीवित करने के लिए लोन दिया जाना, प्राइवेट कर्मचारियों के पी.ऍफ़. में सरकारी हिस्से को तीन महीने और बढाने का कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने की राह में मजबूत स्तम्भ साबित होंगे।

कोरोना मरीजों का अनशन, देखें

https://youtu.be/kuAtxyXREnM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *