लॉकडाउन के बीच 10 जिलों में बसों का आवागमन आज से शुरू

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
हरियाणा के दस जिलों में आज से शुरू हुई बसें। पंचकूला से 10 जिलों के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस।थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 30 लोग कर सकेंगे एक बस में यात्रा।

[ads2]

पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड से लॉक डाउन के चलते भी यात्रियों को 10 जिलों के रूटों पर सफर करने का मौका मिलेगा। स्वास्थ विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए उन्हें मशीन में मुहैया कराई जाएंगी।

बसों का संचालन शुरू

पंचकूला बस स्टैंड के GM रविंद्र पाठक ने बताया कि बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है। इसके लिए बसें सैनिटाइज करके पूरी तरह तैयार हैं। वहीं बस में यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू। बस की टिकट ऑनलाइनट बुकिंग के जरिए मिलनी शुरू।

लोगों को ऑनलाइन टिकट कंफर्म होने के बाद ही उन्हें बस में चढ़ने दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बस में 30 यात्रियों से ज्यादा नहीं बैठ सकेंगे। बस में सफर करने वाले यात्री, चालक और परिचालक सभी मास्क लगाकर ही रहेंगे।

बसों को सेनिटाइज किया गया

सभी बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही रोड पर चलाया जा रहा है। पंचकूला से बसें अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा के लिए आज से शुरू।

[ads1]

बसों का परिचालन हरियाणा राज्य परिवहन के बस अड्डों से निर्धारित बस अड्डों तक ही किया जाएगा और रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन से किसी भी यात्री को बस में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाइपास या फ्लाईओवर से गुजरेंगी।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *