नवजोत सिद्धू और परगट सिंह कैप्टन के खिलाफ कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं, इसे जनता को बताना चाहिए : मक्कड़

Daily Samvad
4 Min Read

सरबजीत मक्कड़ ने कहा – परगट सिंह इस्तीफा दें

डेली संवाद, जालंधर
शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता व हलका इंचार्ज जालंधर कैंट सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा है कि कांग्रेसी विधायक परगट सिंह लोगों को गुमराह करने की बजाय अपने विधायक पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि इस विधायक ने तो एक अलग ही तरीका ढूंढ़ लिया है कि खुद को ईमानदार बता कर और दूसरों को बेईमान बता कर जनता को गुमराह करते रहना है ना कि लोगों की भलाई के लिए कुछ करना है।

[ads2]

मक्कड़ ने कहा कि अब सरकार के तकरीबन चार साल बीत जाने पर ही परगट सिंह को शराब की तस्करी और राज्य के माली हालात का पता चला है। जबकि कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेसी नेताओं ने अपने अपने हलके में शराब का नाजायज कारोबार आरम्भ कर दिया था। मक्कड़ ने कहा कि शराब की नाजायज विक्री पार्को में सरेआम होने लगी। उन्होंने आगे कहा कि कई कांग्रेसी नेताओं ने तो अपनी शराब की नाजायज फैक्ट्रियां भी लगा ली है और पंजाब को कंगाल करके रख दिया है।

ध्यान भटकाने के लिए ड्रामेबाजी

उन्होंने बताया कि शराब चाहे हरियाणा की या पंजाब की नाजायज तौर पर बिक्री हुई है। उससे लाभ तो कांग्रेस के नेताओं को ही हुआ है और नुकसान पंजाब को। अकाली नेता ने यह भी कहा जो मामले अब परगट सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू उठा रहे हैं, यह मामले बिक्रम सिंह मजीठिया शुरु से ही उठाते रहे हैं लेकिन इन लोगों ने उस समय उनका साथ नहीं दिया लेकिन अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह लोग केवल ड्रामेबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इनके ऐसा करने से यह साफ हो गया है कि अकाली दल जो चिन्ता व्यक्त कर रहा था वो सही थी। मक्कड़ ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह राज्य के लोगों को बताएं कि वह क्या खिचड़ी पका रहे हैं?

अकाली दल का साथ दें

उन्होंने कहा परगट सिंह अकाली दल में थे तो अकाली दल के खिलाफ बोलते थे और अब कांग्रेस में रह कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ, यह बताएं कि इनका मकसद क्या है? अब अकाली दल के मुद्दे लेकर ही शोर मचा रहे हैं।

मक्कड़ ने कहा कि अगर का आप लोग सचमुच ही पंजाब के लोगों के मुद्दे उठाना चाहते हैं तो अकाली दल से आपको लोग हित के बहुत सारे मुद्दे मिल जाएंगे। जैसे अब करोना संकट में राशन का मुद्दा ही ले लो, स. सुखबीर सिंह बादल, बीबा हरसिमरत कौर और केंद्री मंत्री श्री पासवान ने आंकड़े बताएं है कि केन्द्र सरकार ने कितना राशन कब भेजा है लेकिन आप लोग यह राशन लोगों में बांटने के बजाय यह इंतजार करते रहे कि आप लोगों की तस्वीरें छप जाएं फिर बांटेगे लेकिन लोग तड़पते रहे।

[ads1]

पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी, बहिष्कार

https://youtu.be/SYhaoIxYviI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *