सात समंदर पार अमेरिका में रहने वाले जालंधर के गाखल ब्रदर्स भारतीयों के लिए बने मसीहा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
सात समंदर पार अमेरिका में बैठे जालंधर के गाखल ब्रदर्स इस लाकडाउन में भारतीयों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं रहे। जिस वक्त लाकडाउन में लोग फंस कर खाना-पानी के लिए परेशान थे, उस वक्त गाखल ब्रदर्स उनके लिए न केवल खाना-पानी का इंतजाम किया, बल्कि जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ा सहारा बन गए।

[ads2]

लॉकडाउन के दौरान वैसे तो हर कोई मजबूर है। लेकिन इस मुसीबत के वक्त जो दूसरों के काम आए वह किसी मसीहा से कम नहीं है। इस शब्द को चरित्रतार्थ कर रहे हैं जालंधर के गाखला निवासी तीनों भाई। वर्तमान में तीनों भाई अमेरिका में बैठ कर पंजाब से अपने प्रदेश लौटने वाले प्रवासी मजूदरों के जख्म पर मरहम लगाने का काम कर रहे हैं।

प्रदेश लौटने वालों की पूरी मदद कर रहे हैं

अमेरिका निवासी अमलोक सिंह गाखल, पलविंदर सिंह गाखल, इकबाल सिंह गाखल और हरजिंदर सिंह गाखल ब्रदर्स के नाम से प्रसिद्ध हैं। लॉकडाउन में गरीबों की मदद में तत्पर हैं। पंजाब के विभिन्न जिलों से प्रदेश लौटने वालों की पूरी मदद कर रहे हैं। वह लोगों की मजबूरों को समझते हुए उनका पेट भरने के अलावा पांवों में छालों को दर्द न सहन करना पड़े इसके लिए चप्पल तक मुहैया करवा रहे हैं।

इसके अलावा परिवार का भरण-पोषण करने के लिए राशन भी मुहैया करवा रहे हैं। अभी तक तीनों भाई करीब लाखों रुपये खर्च कर हजारों परिवारों के सदस्यों की मदद कर चुके हैं। तीनों भाईयों का कहना है कि वह इस सेवा को निरंतर जारी रखेंगे।

[ads1]

पंजाब में उनका पूरा सहयोग विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भागीरथ भूषण पांडेय कर रहे हैं। वह स्थानीय लोगों के संपर्क में हैं। यदि किसी को जरूरत पड़ती है तो वह उनके यहां दिन रात की परवाह न करते हुए सहायता प्रदान करने पहुंच जाते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *