प्रियंका चोपड़ा के oops मोमेंट, जिसके दीवाने हैं निक जोनस, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
3 Min Read

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की अब तक कि सबसे ज्यादा ट्रोल की जाने वाली अपीयरेंस ग्रैमी 2020 की रही है। इस दौरान यह अदाकारा सुपर बोल्ड लुक में नजर आई थी। उनकी ड्रेस में फ्रंट पर डीप वी नेकलाइन डिजाइन थी, जिसका कट नेवल से भी नीचे तक था। यह ड्रेस प्रियंका के बस्ट पोर्शन को भी साइड एक्सपोज कर रही थी। इस सुपर बोल्ड लुक को पीसी के ज्यादातर फैन्स पचा नहीं सके और उन्होंने अदाकारा को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया।

[ads2]

हालांकि, एक बात तो माननी पड़ेगी कि जिस तरह से प्रियंका ने ड्रेस को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, वह वाकई तारीफ के काबिल था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीसी ऐसा कैसे कर पाईं और कैसे उन्होंने इतनी बोल्ड ड्रेस पहनने पर भी oops मोमेंट का शिकार होने से खुद को बचाए रखा?

प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में खोला राज

दरअसल, इसका राज खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में खोला था। उन्होंने बताया था कि कैसे इतने डीप नेक वाली ड्रेस पूरे टाइम उनकी बॉडी पर सही तरीके से टिकी रही। ऐक्ट्रेस ने रिवील किया था कि नेकलाइन को बॉडी से चिपकाए रखने और खिसकने नहीं देने के लिए उन्होंने डबल साइडिड टेप का इस्तेमाल किया था। इसके एक साइड को ड्रेस की नेकलाइन के कॉर्नर्स और दूसरे को बॉडी से चिपकाया गया था। इस दौरान यह ख्याल रखा गया था कि लुक एकदम स्मूद हो और टेप कहीं से दिखे नहीं।

[ads1]

ड्रेस के अपर पोर्शन और नेकलाइन के दोनों साइड्स को जोड़ने के लिए टूल का भी इस्तेमाल किया गया था। इसका शेड ऐसा लिया गया था, जो प्रियंका की स्किन से मैच करता है। इसे नेकलाइन के नीचे वाले पोर्शन में लगाया गया था, जिससे दोनों साइड अटैच्ड रहे और ड्रेस को शरीर पर टिके रहने में मदद मिले। प्रियंका ने बताया था कि टूल का शेड ऐसा होता है कि उसे आसानी से देखा नहीं जा सकता, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह ड्रेस में लगा भी है या नहीं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *