लाकडाउन में रोडवेज की बसों ने 31 लाख लोगों को पहुंचाया घर, CM योगी ने विभाग की प्रशंसा की

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम- 11 की बैठक में अनलॉक-1 की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 8 जून से धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट होटल और मॉल्स खोले जाने है, इसको लेकर भारत सरकार की तरफ जो भी गाइड लाइन आए उसका ठीक से अध्ययन करें।

[ads2]

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के कार्यों समीक्षा की और संतोष व्यक्त करते हुए निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। पूरे देश में सबसे ज्यादा कामगारों एवं श्रमिकों को उप्र. परिवहन निगम लेकर आया है। उप्र. परिवहन निगम ने विभिन्न राज्यों से बस, ट्रेन द्वारा एवं बार्डर क्षेत्र से आए हुए 31 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

बसों ने सभी को पहुंचाया

कोरोना वायरस के संबंध में गुरुवार को लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि परिवहन निगम के कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इस विषय में मुख्यमंत्री ने जानकारी ली है। पिछले तीन दिनों यानी 1 जून को 2200 बसें चलाकर 52000, दूसरे दिन 3100 बसें चलाकर 68000 और तीसरे दिन 3700 बसें चलाकर 1 लाख 10 हजार यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान लाया और ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के बहुत सारे छात्र नवोदय विद्यालय के अपने प्रदेश में थे, जिन्हें उनके प्रदेश पहुंचाने का कार्य परिवहन निगम की बसों ने किया है। जम्मू से साइकिल से लखनऊ आए 22 प्रवासियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके प्रदेश बिहार भेजा गया।

नॉन कोविड अस्पतालों को निरीक्षण करें

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों को निरीक्षण करें। इसके अलावा जहां भी संक्रमण की अगर चेन है, वहां पूरी सावधानी बरती जाए और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को ठीक ढंग से किया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि संक्रमित व्यक्ति का इलाज ठीक ढंग से हो और किसी की भी मृत्यु न हो।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग को मजबूत किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की घटना न घटे। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1617 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं आज 5 ट्रेनें और प्रदेश में आएंगी। दक्षिण के राज्यों से भी हम अपने कामगारों और श्रमिकों को लाने में सफल रहे हैं।

[ads1]

कोरोना के कुल एक्टिव केस 3553

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना के 3553 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5439 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से 245 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल 888 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 99 पूल 10-10 सैम्पल के लगाए गए थे। जिनमें से 146 सैम्पल पॉजिटिव मिले। उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग और टेस्टिंग की क्षमता को हम लगातार बढ़ा रहे हैं। कल प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में 10563 सैम्पल की जांच की गई। 15 जून तक हमारा प्रयास है कि यह संख्या 15 हजार तक ले जाएं।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 12,39,380 कामगारों एवं श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, इनमें से 80960 लोगों का सैम्पल लेकर जांच की जा चुकी है, जिसमें 2583 लोग पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश के कुल संक्रमण के प्रतिशत में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी कामगारों एवं श्रमिकों की है। सर्विलांस टीम द्वारा अब तक 14530 एरिया का सर्विलांस किया जा चुका है। 1,04,613 सर्विलांस टीम द्वारा 80,98,156 घरों के 4,11,54,760 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *