डेली संवाद, जालंधर
कमिश्नर नगर निगम के तबादले को लेकर जिस प्रकार से जालंधर के विधायक आपस में लड़ रहे हैं। उस पर जालंधर नॉर्थ से विधायक बावा हेनरी के कार्यकाल को सबसे विफल बताते हुए युवा भाजपा नेता एवं मंडल उपाध्यक्ष नीरज जस्सल ने कहा कि जो विधायक पिछले 3 साल से अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं करवा सका और पूर्व विधायक द्वारा शुरू करवाए गए एक भी प्रोजेक्ट को पूरा नहीं करा सका।
[ads2]
नीरज जस्सल ने कहा कि आज वह अपनी ही सरकार द्वारा लगाए कमिश्नर के तबादले को लेकर किस हक से बोल रहा हैं। नीरज जसल ने कहा की अगर नगर निगम कमिश्नर को लेकर विधायक को शिकायत थी तो इन्होंने जालंधर शहर वासियों के इतने महीने खराब क्यों किए। अगर उन्हें लगता था कि नगर निगम कमिश्नर जालंधर का विकास नहीं होने दे रहे तो इतने महीने खराब क्यों किए गए।
[ads1]
युवा भाजपा नेता नीरज जस्सल ने बावा हेनरी द्वारा की जा रही गतिविधियों को सिर्फ और सिर्फ राजनीति बताया। जस्सल ने कहा की अब जब विधानसभा चुनाव में थोड़ा समय बचा है विधायक को अपनी जमीन की जमीन खिसकती नजर आ रही है तब विधायक इस प्रकार की राजनीति पर उतर आए हैं।