मुंबई। स्वरा भास्कर की नै वेब सीरीज रसभरी को हाल ही में रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. अब इस वेब सीरीज से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन के हेड और लेखक प्रसून जोशी नाराज हो गए हैं. प्रसून जोशी ने सीरीज में दिखाए गए एक सीक्वेंस पर नाराजगी जताई है. उनके मुताबिक इसमें एक छोटी बच्ची को मर्दों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए दिखाया गया है, जो कि निंदनीय है।
[ads2]
प्रसून ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, ‘दुख हुआ. वेब सिरीज #Rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है. आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहां बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।
[ads1]
प्रसून के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कई लोग उनकी बात को सही बता रहे हैं तो कई का कहना है कि सिनेमा में वही दिखाया जाता है जो समाज में होता है. एक यूजर ने ये भी कहा कि प्रसून ने इस सीक्वेंस को गलत समझ लिया है. हालांकि एक और यूजर का कहना है कि फिल्मों की तरह वेब सीरीज को भी CBFC से अनुमति लेनी चाहिए।