डेली संवाद, जालंधर
जालंधर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक साथ 70 नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 1000 के पार पहुंच गया है। ताजा मामलों के साथ कुल केस 1008 हो गए हैं। नए मामलों में 15 सेना के जवान हैं।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक भोगपुर के दशमेश नगर और अरोड़ा मोहल्ला में भी 17 मरीज मिले हैं। गांव समराए में भी 10 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, अली मोहल्ला, भार्गव कैंप, काजी मोहल्ला, फगवाड़ी मोहल्ला, दादा कालोनी, शिंगारा सिंह अस्पताल में एक-एक मरीज़ मिला है।
वहीं, मंगलवार को कंटेनमेंट एरिया मखदूमपुरा में चार साल के बच्चे की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चे के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं। उनका चार साल का बच्चा पिछले तीन-चार माह से बीमार था। उसे पीलिया भी था।
[ads1]
मंगलवार को उसकी अचानक सेहत खराब हो गई तो उसकी मां सुनीता उसे गोद में उठाकर इधर-उधर भटकने लगी। इसी बीच इलाके में कोरोना का सर्वे करने पहुंची टीम ने तुरंत मां और बच्चे को एंबुलेंस के जरिए ईएसआइ अस्पताल भेज दिया। वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बच्चे का कोरोना सैंपल लेने के लिए उसे सिविल अस्पताल भेज दिया।