लुधियाना में एक और SDM को हुआ कोरोना, आज 50 लोगों की रिपोर्ट आई पाजीटिव

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। वीरवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की गिनती बढ़कर 1231 हो गई है। इधर, एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस, एडीसी जगराओं नीरू कत्याल, एसडीएम खन्ना संदीप सिंह के बाद अब एसडीएम पायल मानकवाल सिंह चाहल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वीरवार को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

[ads2]

ताजा मामलों में से 4 बीआरएस नगर, चार सेंट्रल जेल, एक गोपाल नगर, दो टिब्बा रोड, एक गुरदेव नगर, एक विश्वकर्मा कालोनी, एक फिल्डगंज, एक अयाली खुर्द से है। इसके अलावा एक ढांडरी, एक दाउदपुर, एक अकालगढ़, एक हलवारा, एक मुल्लापुर, एक सुधार से कोरोना पॉजिटिव मिला है।

[ads1]

वहीं, ललतो खुर्द व डेहलों से एक-एक केस मिला है। तीन केस जमालपुर, एक थारीके, एक किदवई नगर, एक मॉडल ग्राम, दो पखोवाल, एक न्यू माधोपुरी, एक मिलरगंज, एक बसंत सिटी, एक गिल गांव, एक गांव दाद, एक ताजपुर रोड और आठ खन्ना से हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *