डेली संवाद, जालंधर
जालन्धर शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज दोपहर तक 32 नए मामले सामने आए है। अब एक ऐसा पुलिस अधिकारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है जो कि कोरोना काल मे लगातार दिन रात राहत कार्यो में जुटा हुआ था। जानकारी के अनुसार जालंधर में तैनात एक आईपीएस की रिपोर्ट रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है।
[ads2]
शहर में कोरोना मरीज सहित दो लाेगाें की सिविल अस्पताल में वीरवार काे मौत हाे गई। इनमें एक कोरोना मरीज और दूसरा कोरोना संदिग्ध है। इसके अलावा, काेराेना के 32 मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में एक बड़ा पुलिस अधिकारी और शाहकोट में तैनात एसडीएम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव आया पुलिस अधिकारी पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की बेटी की शादी में शामिल हुआ था। स्वास्थ्य विभाग शादी में उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल ले सकता है। ताजा मामलों के साथ अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1042 हो गई है।
[ads1]
इनके अलावा, रामनगर, संत नगर, गांव पासला गुराया, गांव संघा जागीर, मखदूमपुरा, गांव रायपुर, काजी मोहल्ला, दशमेश नगर, न्यू बारादरी, भगत सिंह नगर, हरगोबिंद नगर, गोल्डन नगर, बशीरपुरा, नागरा रोड, सुरानसी, कटरा मोहल्ला बस्ती बावा खेल, भार्गव कैंप, बस्ती बावा खेल क्षेत्रों से नए केस मिले हैं।