डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के पीर बोदला बाजार में बारिश दौरान हुए हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई है। बिजली की तार गिरने से पानी मे करंट आ गया। दोनों बाप बेटे मोटरसाईकल से काम से घर लौट रहे थे। पीर बोदलां बाजार में बारिश के पानी से गुजरते समय उन्हें झटका लगा और गिर गए।
[ads2]
प्रत्यक्षदर्शी पारस ने बताया की घर से राशन सामग्री लेने जा रहे थे। उन्होने दोनों बाप बेटे को गली में गिरे हुए हालात में देखा, उस गली में पानी खड़ा था। जब गली में भरे पानी से दोनों को निकालना चाहा तो उनको करंट लगा। सिविल हस्पताल लेकर आये तो पता चला उनकी मृत्यु हो गई थी।
फोटो फ्रेमिंग की दुकान पर काम करते थे
महिला पुलिस अधिकारी अमनप्रीत कौर ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि पीर बोदला बाजार में अंधेरी के कारण बिजली की तार टूट कर गली में गिर गयी थी,जिसमे करंट आ रहा था। करंट लगने से 44 साल गुलशन व उसका 12 से 13 के बेटे की मौत गयी। दोनो पक्का बाग में फोटो फ्रेमिंग की दुकान पर काम करते थे।
[ads1]
सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि इस हादसे से एक परिवार जे दो कमाने लोगो की जान चली गयी। कही न कही बिजली विभाग की लापरवाही इस हादसे का कारण बनी है।