डेली संवाद, जालंधर
सरकारी राशन को लेकर जालंधर में सियासत गरमा गई है। पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया और मौजूदा विधायक राजिंदर बेरी सियासी जंग छिड़ गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वीरवार को सूर्या एंक्लेव से सरकारी राशन पकड़ा है। मौके पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया व भाजपा के नेताओं ने पुलिस बुलाकर सरकारी राशन पुलिस के हवाले कर दिया है।
[ads2]
सेंट्रल टाउन में सरकारी राशन की जमाखोरी को लेकर आज सुबह ही विधायक राजिंदर बेरी ने सफाई दी थी। शाम होते ही पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और भाजपा नेताओं ने सूर्या एंक्लेव में फिर से सरकारी राशन पकड़ा है। बीजेपी नेताओं ने एक दुकान के बाहर राशन से लदा छो़टा हाथी पकड़ा है। आरोप है कि ये राशन विधायक राजिंदर बेरी का है। फिलहाल मौके पर फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं।
दुकान के अंदर सरकारी राशन जमा किया गया
पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूर्या एंकलेव में एक दुकान के अंदर सरकारी राशन जमा किया गया है। उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो उक्त दुकान से राशन एक छोटे हाथी में लोड किया जा रहा था। उस राशन की बोरियों पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर लगी थी।
[ads1]
मनोरंजन कालिया का आरोप है कि विधायक राजिंदर बेरी ने सरकारी राशन का दुरुपयोग किया है। बेरी ने राशन बांटने की बजाए उसे स्टोर किया, जिसके चलते मजदूरों को अपने राज्य वापस लौटना पड़ा। कालिया ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राशन भेजा गया, लेकिन कैप्टन सरकार के विधायकों ने उसे जानबूझकर नहीं बांटा। इस मौके पर अनिल सच्चर और किशन लाल शर्मा भी मौजूद थे।