देश में लगातार बढ़ा रहा है कोरोना वायरस, इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, पढ़ें सरकार का फैसला

Daily Samvad
5 Min Read

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ नये केस सामने आ रहे हैं. भारत में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नये मामले सामने आये जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई।

इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अनलॉक 3.0 को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जिसमें कई छूट दिये गये हैं और कई चीजों को 31 अगस्त तक बंद रखा गया है. कोरोना के जहां अधिक मामले हैं वहां 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा देश में कई राज्यों ने अपने स्तर पर संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

[ads2]

बिहार में 16 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने लॉकडाउन 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इस दौरान जरूरी और आपात सेवाओं से जुड़े कार्यालयों पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, चुनाव, कारा, जिला प्रशासन, ट्रेजरी, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, खाद्य, जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, म्यूनिसिपल कार्यालय, समाज कल्याण, वन एवं पर्यावरण समेत अन्य को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है।

सभी अस्पताल, दवा दुकानों, क्लिनिक समेत इससे जुड़े अन्य सभी सेवाएं भी पूरी तरह से खुली रहेंगी. जबकि, निजी कार्यालयों को 50 फीसदी स्टॉफ की क्षमता के साथ चालू रखने को कहा गया है. जबकि, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल समेत अन्य चीजें बंद रहेंगी. रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा पहले की तरह होम डिलेवरी सिर्फ करेंगे. दुकानें और अन्य जरूरी चीजें जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के आधार पर खुलेंगी।

तमिलनाडु सरकार ने 31 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन

तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की है. लॉकडाउन में और रियायतें दी जाएंगी जिनमें निजी प्रतिष्ठानों के कार्यालयों में अधिक संख्या में कर्मचारियों को आने की अनुमति और होटल तथा रेस्तरां में बैठकर खाने की इजाजत देना शामिल है. 2,9,16,23 और 30 अगस्त को कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे. धार्मिक आयोजनों, सार्वजनिक परिवहन, शॉपिंग मॉल, थियेटर, बार और सभी प्रकार की राजनीतिक और खेल संबंधी गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी. बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को पांच अगस्त से सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, अधिसूचना के मुताबिक लोगों की गैर जरूरी आवाजाही, जैसे कि खरीदारी करने और बाहर व्यायाम करने जैसी गतविधि आसपास के इलाके तक सीमित होगी. साथ ही, लोगों के लिए एहतियाती कदम जैसे मास्क पहनना,सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. बिना पाबंदी आवाजाही केवल कार्यस्थल पर जाने और चिकित्सा जरूरतों के लिए सीमित होगी।

तिरुवनंतपुरम में लॉकडाउन जारी, लेकिन प्रतिबंधों में दी गई ढील

कोविड​​-19 के बढ़ते मामलों के बीच तिरुवनंतपुरम के जिला प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन प्रतिबंधों में ढील भी दी गयी है. आदेश के अनुसार, सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की अनिवार्यता के साथ खुली रह सकती हैं. आदेश में कहा गया है कि टैक्सियों और ऑटोरिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन को गैर-निरूद्ध क्षेत्रों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है. सरकारी कार्यालयों और निजी उद्यमों को क्रमशः एक तिहाई और 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी गई है।

[ads1]

31 अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल, मेट्रो, सिनेमाघर

सरकार ने देशभर में अनलॉक 3 के लिए बुधवार को दिशानिर्देश जारी कर दिये जिनमें निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. राजनीतिक और धार्मिक समागमों पर भी रोक जारी रहेगी। वहीं दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज को खोलने की इजाजत दे दी है. पटरी वालों को भी अब काम करने की इजाजत दी है।

पिस्तौल की नौक पर 3 मनिट में लूटे 11 लाख, देखें LIVE

https://youtu.be/JssvHBYk8DA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *