डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में अवैध कालोनियों का धंधा खूब फलफूल रहा है। इसी क्रम में जिस कालोनी को मंत्री रहते नवजोत सिद्धू ने रुकवाया था, उसी अवैध कालोनी में अब अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा है। यही नहीं, कालोनी तो अवैध रूप से काटी ही गई, उसमें अवैध रूप से घर, दुकान और गोदाम बनाए जा रहे हैं।
[ads2]
हैरानी की बात तो यह है कि मौजूदा पार्षद वरेश मिंटू ने इसकी कई बार शिकायत भी की। अब पार्षद पर ही एक पूर्व पार्षद ने यह आऱोप लगाकर सनसनी फैला दी है कि पार्षद ने शिकायत के बाद मोटा पैसा लेकर मुंह बंद कर लिया। हालांकि पार्षद वरेश मिंटू ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।
मुंह बंद करने के लिए पैसा वसूला
दशमेश नगर इलाके में पूर्व पार्षद दर्शन लाल भगत के घर के सामने अवैध कॉलोनी काटी गई है। कोरोना के चलते कर्फ्यू के दौरान इस अवैध कालोनी में अवैध रूप से कई निर्माण भी हो गई। अब दर्शन लाल भगत ने यह कह कर सनसनी फैला दी है कि पार्षद वरेश मिंटू ने पहले इस कालोनी की शिकायत की, बाद में मुंह बंद करने के लिए पैसा वसूला। द्रर्शनलाल ने कहा कि उन्होंने न तो कोई शिकायत की है और न ही अवैध कालोनी से उन्हें कोई लेना-देना है।
दर्शनलाल भगत के सनसनीखेज आरोप को भाजपा पार्षद वरेश मिंटू ने सिरे से खारिज कर दिया है। वरेश मिंटू ने कहा है कि उन्होंने इस कॉलोनी की शिकायत मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर से की थी। यहां तक की पहले हाउस की बैठक में भी इसकी बात रखी थी। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। मिंटू ने कहा अभी भी कमिश्नर को उन्होंने इसकी शिकायत की है।
इसकी जांच करवाएंगे – एसटीपी
नगर निगम के एसटीपी परमपाल सिंह ने कहा है कि इसकी जांच करवाई जाएगा। वेस्ट हलके के दशमेश नगर के इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगेंगे। अवैध कालोनी अगर कटी है तो इंस्पैक्टर और संबंधित एटीपी से रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वहां कोई अवैध निर्माण हो रहा है, तो उसे तत्काल रुकवाएंगे।
[ads1]
पिस्तौल की नौक पर 3 मनिट में लूटे 11 लाख, LIVE
https://youtu.be/JssvHBYk8DA









