खुलासा : दीपर्वा लाकड़ा के समय दशमेश नगर में कटी अवैध कालोनी, अब नए कमिश्नर करुणेश शर्मा चलवाएंगे बुलडोजर, इंस्पैक्टर से रिपोर्ट तलब, कांग्रेसी नेताओं का लगा है पैसा, कई अधिकारियों ने लाखों खाए

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर वेस्ट हलके में अवैध कालोनी काटकर नगर निगम को लाखों रुपए की चपत लगाई गई है। इस पूरे खेल में नगर निगम के इंस्पैक्टर से लेकर कुछ बड़े अधिकारी और कुछ दलाल टाइप के स्थानीय नेता शामिल हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस पूरे खेल को मेयर जगदीश राजा को भी पता है, लेकिन कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब नगर निगम के नए कमिश्नर करुणेश शर्मा इस कालोनी पर बुलडोजर चलवाने के मूड़ में हैैं।

[ads2]

दशमेश नगर में जिस वक्त ये अवैध कालोनी काटी गई थी, उस वक्त नगर निगम में दीपर्वा लाकड़ा कमिश्नर थे। वरेश मिंटू की शिकायत पर भी लाकड़ा और मेयर ने कार्यवाही नहीं की। लेकिन अब नगर निगम में नए कमिश्नर आ गए हैं। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद इस मामले को नए कमिश्नर करुणेश शर्मा ने गंभीरता से लिया है। जिससे इस पूरे मामले की एसटीपी परमपाल सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है।

कुछ नेताओं का इस कालोनी में पैसा लगा है

हालांकि कांग्रेस के ही कुछ नेताओं का इस कालोनी में पैसा लगा है, जिससे कुछ नेता इस कालोनी पर कार्यवाही नहीं होने देना चाहते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि मेयर जगदीश ऱाजा चाहते हैं कि इस कालोनी पर कार्यवाही हो, लेकिन कांग्रेसी नेताओं के दबाव में पिछले कमिश्नर कुछ नहीं कर सके। चर्चा तो यह है कि कालोनाइजरों ने स्थानीय नेताओं समेत अधिकारियों को लाखों रुपए खिलाए हैं।

इस पूरे खेल को खुद भाजपा के नेता वरेश मिंटू ने उजागर किया था, लेकिन बाद में पता नहीं किस दबाव में वरेश मिंटू ने भी चुप्पी साध ली। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पूर्व पार्षद और आम आदमी पार्टी के नेता दर्शन लाल भगत के घर के ठीक सामने यह अवैध कालोनी काटी गई, लेकिन भगत और मिंटू एक दूसरे पर कालोनाइजर से लाखों रुपए लेने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

[ads1]

पिस्तौल की नौक पर 3 मनिट में लूटे 11 लाख, LIVE

https://youtu.be/JssvHBYk8DA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *