डेली संवाद, जालंधर
भाजपा पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा के दिशानिर्देशों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जालंधर देहाती ने जहरीली शराब से हुई मौतें, खनन माफिया, नशा माफिया, बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी, नोजवानों को स्मार्ट फोन आदि मुद्दों पर विधानसभा हलका करतारपुर के एमएलए चोधरी सुरिंदर सिंह का उनके पैतृक गांव धारीवाल में घेराव किया।
[ads2]
मौके पर पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ नारेबाजी की। इस अवसर पर बोलते हुए युवा मोर्चा प्रधान विपुल कुमार और जिला भाजपा प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि पंजाब सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। कैप्टन ने जो वादे जनता के साथ किये उनमे से एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इसलिये कैप्टन को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
[ads1]
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा करतारपुर प्रधान अमरदीप शर्मा, लांबड़ा मण्डल युवा मोर्चा प्रधान अमन सन्धु, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य सरबजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, आशु तिवारी, रंजीव पांजा, जिला जनरल सेक्रेटरी गिरधारी लाल, जिला सेक्रेटरी एडवोकेट कृष्ण कुमार, इक़बाल महे, करतारपुर मण्डल प्रधान शैली महाजन, वरिंदर डींगरिया, अमन शर्मा, नरिंदर कुमार, ज्योति रूपा, सिदार्थ पाल, सिमरनजीत, सलिल सन्धु, प्रभजोत सहित कई भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।








