सोना 56000 पार, चांदी पहुंची 76,000, पढ़ें आगे क्या होगा रेट

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56000 के स्तर को भी पार कर गया। वहीं चांदी 76000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चली गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों शुक्रवार को सोना 340 रुपये ऊपर 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं 2391 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाती हुई चांदी 76008 रुपये पर पहुंच गई है।

[ads2]

यानि चांदी अब अपने 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद कदम दूर है। बता दें हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।

धातु 7 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 56254 55914 340
Gold 995 (23 कैरेट) 56029 55690 339
Gold 916 (22 कैरेट) 51529 51217 312
Gold 750 (18 कैरेट) 42191 41936 255
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32909 32710 199
Silver 999 76008 Rs/Kg 73617 Rs/Kg 2391 Rs/Kg

हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 75 रुपये की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 75 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

[ads1]

इसमें 16,468 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,072.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *