डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वी.पी सिंह बदनौर का कोविड टैस्ट नेगेटिव आया, जबकि प्रमुख सचिव (राज्यपाल) श्री जे.एम. बालामुरूगन कोरोना पाजि़टिव पाए गए और उनको होम क्वारंटाइन किया गया है।
[ads2]
पंजाब राज भवन के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज भवन में दो दिवसीय रैपिड एंटीजन टेस्टिंग प्रोग्राम चलाया गया था, जिसमें कुल 336 व्यक्तियों, जिनमें सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और स्टाफ शामिल था, की कोविड-19 सम्बन्धी जांच की गई थी। इस दौरान श्री बालामुरूगन और 4 अन्य व्यक्ति पाजि़टिव (बिना बीमारी के लक्षण) पाए गए।
पूरे राज भवन को रोगाणु-मुक्त करने और पूरी इमारत को स्वास्थ्य सम्बन्धी एडवाइजऱीज़, प्रोटोकॉल और डाक्टरों द्वारा सुझाई गईं सावधानियों की पालना करते हुए सुरक्षित रखा जा रहा है।