पंजाब में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता का होगा विस्तार; पटियाला, अमृतसर और फरीदकोट में अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ेगी : कैप्टन

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़ 
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों के मुताबिक मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा कोविड का रोज़ाना की टेस्टिंग क्षमता में विस्तार करने के मद्देनजऱ राज्य में 4 नयी कोविड वायरल टेस्टिंग लैब्ज़ स्थापित की गई हैं। सितम्बर महीने के दौरान इन 4 लैब्ज़ में प्रतिदिन 4000 टैस्ट ( 1000 टैस्ट प्रति लैब) टैस्ट करने का सामथ्र्य किया जाएगा। इसके अलावा 31 अगस्त तक पटियाला, अमृतसर और फऱीदकोट में स्थित 3 मैडीकल कॉलेजों में भी टैस्टों की संख्या प्रतिदिन 5000 (प्रति कॉलेज) हो जाएगी।

[ads2]

आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महामारी से निपटने में पंजाब सरकार का यह प्रयास बहुत सहायक सिद्ध होगा, क्योंकि बीमारी की जल्द पहचान बीमारी के फैलाव को रोकने में मददगार साबित होता है। मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव श्री डी.के. तिवाड़ी ने बताया कि लुधियाना की गुरू अंगद देव वेटेनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी ने 5 अगस्त से 100 टैस्ट प्रतिदिन करने का काम शुुरू कर दिया है और सितम्बर महिने के दौरान यह संख्या 1000 टैस्ट प्रतिदिन हो जाएगी।

1000 टैस्ट प्रति दिन तक पहुँच जाएगी

इसी तरह एस.ए.एस नगर (मोहाली) में फॉरैंसिक साइंसज़ लैब 10 अगस्त, 2020 को प्रतिदिन 100 टैस्टों के साथ कार्यशील हो जाएगी और 30 अगस्त तक प्रतिदिन 250 टैस्ट, जबकि सितम्बर महिने के दौरान यह संख्या 1000 टैस्ट प्रति दिन तक पहुँच जाएगी। इसी तरह पंजाब बायोटैक्रालॉजी इनक्यूबेटर अपना कामकाज 10 अगस्त, 2020 को शुरू करेगा, जिसकी शुरूआती सामथ्र्य 100 टैस्ट प्रतिदिन होगी और 25 अगस्त तक 250 टैस्ट और सितम्बर महिने के दौरान 1000 टैस्ट प्रतिदिन किए जाएंगे। जालंधर में क्षेत्रीय बीमारी डायगनॉस्टिक लैब प्रतिदिन 25 टैस्टों की सामथ्र्य के साथ शुरू होगी, 20 अगस्त तक 250 टैस्ट और सितम्बर के दौरान यह सामथ्र्य 1000 टैस्ट प्रतिदिन तक बढ़ा दी जाएगी।

उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक 6.15 लाख से अधिक टैस्ट किए जा चुके हैं। 14.47 करोड़ रुपए की लागत के साथ वायरोलॉजी लैब्ज़ के साजो-सामान खरीदा गया है। आर.टी.पी.सी.आर. लैब्ज़ की स्थापना संबंधी जानकारी देते हुए श्री तिवाड़ी ने बताया कि यह लैब्ज़ का कॉन्सैप्ट और डिज़ाइन बनाने से लेकर इमारत मुकम्मल करने का काम रिकॉर्ड 3 महीनो में मुकम्मल कर लिया गया, जबकि इन लैब्ज़ के लिए अपेक्षित साजो-सामान की खरीद सम्बन्धी टैंडरिंग और एपरूवल का काम 25 दिनों में पूरा किया गया और मशीनरी स्थापित करने का कार्य 15 दिनों में मुकम्मल किया गया।

लैब्ज़ का उद्घाटन 10 अगस्त को

उन्होंने कहा कि इन सबके अलावा सबसे अहम काम आई.सी.एम.आर. से अपेक्षित मंज़ूरी 10 दिन में हासिल की गई। श्री तिवाड़ी ने बताया कि इन लैब्ज़ का उद्घाटन 10 अगस्त, 2020 दिन सोमवार को चिकित्सक शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी और स्वास्थ्य मंत्री पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा साझे तौर पर किया जाएगा।

[ads1]

जबकि लुधियाना स्थित लैब का उद्घाटन श्री ओम प्रकाश सोनी, पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु द्वारा किया जाएगा, जबकि जालंधर स्थित लैब के उद्घाटन श्री ओम प्रकाश सोनी और पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा द्वारा किया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने लोगों को नशे के विरुद्ध जंग में योद्धा बनने की शपथ दिलाई Punjab News: जेलों में सुरक्षा के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, जेलों में होगा AI कैमरों का प्रबंध Punjab News: ‘आप’ ने नशों के केंद्र बिंदुओं को नशा मुक्त क्षेत्रों में बदला: अरविंद केजरीवाल Punjab News: राज्य के अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की: लाल चंद कटारूचक्क Holiday News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक रहेंगे बंद St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया... Accident In Punjab: पंजाब में कैंटर और कार के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत Toll Plaza Free: पंजाब का ये टोल प्लाजा हुआ फ्री, लोगों को हुआ बड़ा फायदा America News: अमेरिका से भारत पैसे भेजने वालों के लिए अहम खबर, अब होगी बड़ी दिक्कत Jalandhar News: संत अपना सारा जीवन संगत को जोड़ने में गुजारते हैं - सुशील रिंकू