मुंबई। मुंबई में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसे अफगानिस्तान से मंगवाया गया था। इतनी बड़ी खेप नवीं मुंबई पोर्ट पर पकड़ी गई है। अनुमान के मुताबिक पकड़े गए ड्रग्स की बाजाप में करीब 1000 करोड़ रुपए कीमत होगी। इसे प्लास्टिग के पाइप में छिपाकर अफगानिस्तान से इरान के रास्ते लाया गया था।
[ads2]
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर नवीं मुंबई पोर्ट पर ड्रग्स तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में पहले तस्करों ने ड्रग्स को आयुर्वेदिक दवा बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताथ हुई तो तस्करों ने सारे खुलासे कर दिए।
[ads1]
भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ने के बाद विभाग कार्यवाही में जुट गया है। विभागीय अधिकारी ड्रग्स के इम्पोर्ट के कागजात तैयार करने वाले दो कस्टम एजेंट को मुंबई से, एक इंपोर्टर और फाइनेंसर को दिल्ली से काबू किया है। अधिकारियों का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट को पकड़ा गया है। इससे पहले, पिछले साल जनवरी में पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो हेरोइन अमृतसर जिले से पकड़ी थी।








