मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना का हवाला देकर PM मोदी से वित्तीय पैकेज मांगा

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोविड मामलों में विस्तार होने और पहली तिमाही में 50 प्रतिशत राजस्व गिरावट के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से महामारी से राजस्व की वसूली के पड़े फर्क को पूर्ण करने के लिए राज्यों को उदार वित्तीय पैकेज देने की माँग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रांतीय आपदा राहत फंड (एस.डी.आर.एफ.) में से खर्चों के लिए कोविड से सम्बन्धित शर्तें भी नरम करने की माँग रखी।

[ads2]

कोविड की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ वीडियो काँफ्रेसिंग के ज़रिये हुई मीटिंग के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोविड से सम्बन्धित खर्चों के लिए एस.डी.आर.एफ. में से इस समय पर 35 प्रतिशत तक फंड बरतने की शर्त है जबकि मौजूदा ज़रूरतों की पूर्ति के लिए यह काफ़ी नहीं है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन भी मीटिंग में उपस्थित थे।

पंजाब में 24891 पाजीटिव केस, 604 मौतें

मुख्यमंत्री ने उत्तरी जोन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलौजी की स्थापना करने के लिए पंजाब के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए भारतीय मैडीकल अनुसंधान कौंसिल (आई.सी.एम.आर.) को इंस्टीट्यूट के लिए जल्दी ही 25 एकड़ ज़मीन सौंप दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं जो अब तक 24891 तक पहुँच गए हैं और 604 मौतें हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को यू.जी.सी. के 30 सितम्बर तक फ़ाईनल इम्तिहान लाजि़मी तौर पर करवाने के फ़ैसले की समीक्षा करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब, सितम्बर में परीक्षाऐं करवाने की स्थिति में नहीं होगा क्योंकि उस समय राज्य को कोविड के शिखर का सामना करना पड़ सकता है।

टैस्ट 12000 से बढ़ा कर 20000 करने की योजना

उन्होंने सुझाव दिया कि इन विद्यार्थियों को उनकी पिछली कारगुज़ारी और अंदरूनी मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लासों में भेजा जा सकता है और जो विद्यार्थी अपने कारगुज़ारी में सुधार लाना चाहते हैं, उनके बाद में इम्तिहान लेने की छूट दी जा सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से ऑनलाइन स्कूल शिक्षा ख़ास कर 11वीं और 12वीं कक्षा के गरीब विद्यार्थियों के लिए सहायता की माँग की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए बुनियादी ढांचा सृजन करने के लिए और फंडों की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि चाहे पंजाब कोविड के लिए 10 लाख (एक मिलियन) पीछे 23,000 टैस्ट कर रहा है जो राष्ट्रीय औसत की अपेक्षा अधिक है और अगले 15 दिनों में आर.टी. -पी.सी.आर. टैस्ट 12000 से बढ़ा कर 20000 करने की योजना है। यह टेस्टिंग सामथ्र्य और बढ़ाने की ज़रूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री को चण्डीगढ़ और पंजाब में स्थित भारत सरकार की संस्थाओं को टेस्टिंग सामथ्र्य बढ़ाने की अपील की और इसके बारे वह पहले भी उनको पत्र लिख चुके हैं।

राज्य की 2.4 प्रतिशत मौत दर पर चिंता

राज्य की 2.4 प्रतिशत मौत दर पर चिंता ज़ाहिर करते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि चाहे सभी भारत में एक मिलियन के पीछे होती मौतों की अपेक्षा यह कम है और मौतों के 91 प्रतिशत मामले सह -बीमारियों से सम्बन्धित हैं परन्तु यह अभी भी पड़ोसी राज्य हरियाणा की अपेक्षा अधिक हैं। उन्होंने कहा कि मरीज़ इलाज के लिए अस्पतालों में देरी से आ रहे हैं और 86 प्रतिशत मौतें ट्रशरी अस्पतालों में भी हो रही हैं।

[ads1]

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बठिंडा में स्थित एमज़ में कोविड टेस्टिंग और इलाज तुरंत शुरू करने की अपील की जबकि इस संस्था में ओ.पी.डी. पहले ही कार्यशील है। उन्होंने कहा कि कोविड का इलाज शुरू करने से दक्षिणी पंजाब के लोगों को सहायता मिलेगी। उन्होंने संगरूर में स्थित पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर में विशेष तौर पर कोविड के इलाज के लिए बिस्तरों के सामथ्र्य बढ़ाने की भी माँग की। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को फिऱोज़पुर में स्वीकृत किये पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर का काम भी तुरंत करने की विनती की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन गिरफ़्तार War Against Drugs: 15.9 किलोग्राम हेरोइन, 25.52 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 101 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री ने किसानों से बैंकों में खाते खुलवाने की अपील Punjab News: गांवों के विकास और लोगों की शिकायतों के समाधान में सहायक साबित हो रही लोक मिलणियां-मुख्... Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस द्वारा पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त डॉ. रतन सिंह जग्गी के निधन पर गहरा ... Punjab News: मान सरकार द्वारा 119.6 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला-सरहिंद सड़क को चारमार्गी बनाने का क... Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा रिश्वत लेता सुपरिंटेंडेंट काबू Holiday News: पंजाब के इस जिले में छुट्टियां की घोषणा, जाने कब से कब तक? Jalandhar News: कैंट बोर्ड गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्राओं को सम्मानित करने... Jalandhar News: भाजपा पंजाब अध्यक्ष SC मोर्चा SR लाधर का जालंधर आगमन