डेली संवाद, जालंधर
भारत क 74वें स्वतंत्रता दिवस पर जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने ट्रस्ट दफ्तर के बाहर कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करते हुए उन्होंने सभी को नमन किया। इस मौके पर उनके साथ ट्रस्ट के ईओ जतिंदर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
[ads2]
दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन की गुलामी से मुक्ति मिली थी। दुनिया के फलक पर भारत का एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ। स्वतंत्रता की वर्षगांठ को पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। कोरोना संक्रमण जैसी समस्या से निपटने के लिए टीम भावना की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ सभी काम कर रहे हैं।
[ads1]
दलजीत सिंह आहलूवालिया ने इस मौके पर सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटैंडेंट को 100 मेडिकल किट सौंपी। ये किट कोरोना से निपटने के लिए दिनरात काम कर रहे फ्रंट लाइन वाले कर्मचारियों के लिए है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना योद्धाओं पुलिस, सफ़ाई कर्मचारी, अफ़सर, डॉक्टर्स का वह हृदय से अभिनंदन करते हैं जिन्होने आदर्श सेवा भाव के साथ काम किया।