डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर, रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल व कपूरथला में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों के लिए आनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। के.जी. के छात्रों के लिए अपनी पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानी की वेशभूषा धारण करने की गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें वे बहुत सुंदर दिख रहे थे।
[ads2]
छात्रों के लिए काव्य-वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी कविता के विषय के अनुसार विभिन्न प्रॉप्स का प्रयोग किया। छात्रों की प्रस्तुति हमें दशकों वापिस ले जाती है। वास्तव में छात्रों का यह उत्साह सराहनीय है। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने कहा कि सभी को राष्ट्र का सम्मान करना चाहिए और यह भी स्मरण रखना चाहिए कि हम सभी पहले भारतीय हैं।
[ads1]
अनूप बौरी ने कहा कि हमें देश के शहीदों को उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों के लिए नतमस्तक होना चाहिए, उन्हें सलाम करना चाहिए और हमें अपनी आजादी देने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।