डेली संवाद, जालंधर
न्यूरो थेरेपी के फाउंडर डॉक्टर लाजपतराय मेहरा के 88वें जन्मदिवस को लेकर जालंधर स्थित न्यूरो थेरेपी वैलनेस सेंटर में पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें पंजाब भर में जन्मदिन मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। न्यूरो थेरेपी के फाउंडर डॉक्टर लाजपतराय मेहरा (गुरुजी) का जन्म दिवस 23 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन पंजाब भर मैं स्थित न्यूरो थेरेपी सेंटर मैं पौधारोपण रक्तदान के साथ मरीजों को फ्री ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
[ads2]
लॉकडाउन के बाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एल.एम.एन.टी. आरटीआई के संरक्षक डॉ अजय गांधी व पंजाब के जनरल सेक्रेटरी जसप्रीत सिंह जालंधर में हुई बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। वह कार्यक्रम को लेकर प्रवास पर हैं और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर न्यूरोथेरेपी के प्रत्येक सेंटर व न्यूरोथेरेपिस्ट से भी विचार-विमर्श कर रहे हैं।
न्यूरो थेरेपी एक दवा रहित चिकित्सा पद्धति
यह जानकारी विक्रम सिंह स्टेट कोऑर्डिनेटर लाजपतराय मेहरा न्यूरो थेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पंजाब ने जानकारी दी। जालंधर में हुई बैठक में डॉ. राम गोपाल परिहार फाउंडर जनरल सेक्रेटरी एल.एम.एन.टी. आरटीआई, गोविंद परिहार व अन्य उपस्थित रहे। डॉक्टर रामगोपाल परिहार ने बताया कि डॉक्टर लाजपतराय मेहरा न्यूरो थेरेपी एक दवा रहित चिकित्सा पद्धति है जो सालों से गंभीर बीमारियों से परेशान है और दवाइयों मैं लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं उनके लिए रामबाण सिद्ध होगी।
[ads1]
उन्होंने कहा कि न्यूरो थेरेपी दवा रहित चिकित्सा पद्धति आज देश भर में तेजी से बढ़ रही है और हर एक शहर में न्यूरो थैरेपी सेंटर खुल गए हैं जहां आप किसी भी बीमारी से संबंधित सलाह वह दवा रहित इलाज करवा सकते हैं।







