Facebook के CEO Mark Zuckerberg को कांग्रेस ने लिखा पत्र, कहा – उच्चस्तरीय जांच हो

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते फेसबुक (Fecebook) विवाद के बीच कांग्रेस (congress) ने सोशल नेटवर्किंग कंपनी के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि इस मामले की एक निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। जिससे पता चल सके कि फेसबुक इंडिया का भाजपा (bjp) के बीच रिश्तों का सच क्या है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मार्क जुकरबर्ग को ये चिट्ठी लिखी है।

जुकरबर्ग को ईमेल के माध्यम से भेजे गए पत्र में कांग्रेस ने आग्रह किया कि इस पूरे मामले की फेसबुक मुख्यालय की तरफ से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जांच पूरी होने तक उसके भारतीय शाखा के संचालन की जिम्मेदारी नई टीम को सौपीं जाए ताकि तफ्तीश की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो।

पत्र में 14 अगस्त को अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा गया है कि फेसबुक इंडिया पर बीजेपी का पक्ष लेने पर स्पष्ट आरोप लगा है। इसमें कहा गया है, ‘लेख में कहा गया है कि (फेसबुक इंडिया की) मिसेज दास ने चुनाव संबंधित मुद्दों पर बीजेपी का साथ दिया।’

कांग्रेस को बहुत निराशा हुई है

वेणुगोपाल ने फेसबुक के संस्थापक को लिखे पत्र में इस मामले का हवाला दिया और कहा कि इससे कांग्रेस को बहुत निराशा हुई है। उन्होंने जुकरबर्ग को सुझाव दिया कि फेसबुक मुख्यालय की तरफ से उच्च स्तरीय जांच आरंभ की जाए और एक या दो महीने के भीतर इसे पूरा कर जांच रिपोर्ट कंपनी के बोर्ड को सौंपी जाए। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक भी किया जाए।

फेसबुक ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उसके मंच पर ऐसे भाषणों और सामग्री पर अंकुश लगाया जाता है, जिनसे हिंसा फैलने की आशंका रहती है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसकी ये नीतियां वैश्विक स्तर पर लागू की जाती हैं और इसमें यह नहीं देखा जाता कि यह किस राजनीतिक दल से संबंधित मामला है। फेसबुक ने इसके साथ ही यह स्वीकार किया है कि वह नफरत फैलाने वाली सभी सामग्रियों पर अंकुश लगाती है, लेकिन इस दिशा में और बहुत कुछ करने की जरूरत है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *