डेली संवाद, जालंधर
जालंधर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रह है। बुधवार को 52 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि एक व्यक्ति कि कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से मरने वाला व्यक्ति निजात्म नगर था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक जालंधर में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4400 पार गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 114 पहुंच गया है। दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इससे मरने वालों की तादात भी बढ़ रही है। गौरतलब है कि ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।
आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। मंगलवार को ही पंजाब में 1704 नए केस सामने आए थे। पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 80,000 को पार कर गई है। जबकि अब तक 898 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को पंजाब में 35 लोगों को कोरोना से मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा लुधियाना में 8 लोगों की मौत हुई है।
[ads1]
पंजाब सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को लुधियाना में 483, पटियाला में 338 तो जालंधर में 132 पाजीटिव केस सामने आए हैं। एसएएस नगर में 103 तो अमृतसर में 46 लोग आज ही कोरोना से संक्रमित हुई है।







