प्रियंका वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर किया धमाका, कहा – मैं अंडमान-निकोबार चली जाऊंगी

Daily Samvad
2 Min Read

 

नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने पार्टी की कमान किसी गैर गांधी शख्स को सौंपे जाने की वकालत की है। प्रियंका ने अपने बड़े भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए।

[ads2]

प्रियंका ने कहा कि भाई राहुल ने कहीं कहा है कि हममें से कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनके साथ पूर्ण सहमत हूं। मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी खोजना चाहिए। प्रियंका ने यह दावा एक नई किताब ‘इंडिया टुमॉरो’ में किया गया है। इसके लेखक प्रदीप चिब्बर और हर्ष शाह हैं और इसे 13 अगस्त को प्रकाशित किया गया था।

[ads1]

किताब में आगे प्रियंका गांधी ने कहा है कि एक पार्टी अध्यक्ष भले ही गांधी परिवार से नहीं हो, वह उनका ‘बॉस’ होगा। वाड्रा ने कहा कि अगर वह (पार्टी अध्यक्ष) कल मुझे कहते हैं कि मुझे तुम्हारी जरूरत उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि अंडमान व निकोबार में है, तो मैं खुशी से अंडमान और निकोबार चली जाऊंगी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *