कोरोना को मात देने वाले पंजाब की PCS अफसर दान करेंगे अपना प्लाज्मा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सिविल सर्विसिज (पी.सी.एस) ऑफीसर्ज एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास किया है कि कोविड-19 को मात देने वाले पीसीएस अधिकारी गंभीर मरीजों की जल्द तंदुरुस्ती के लिए मिशन फतह के अंतर्गत प्लाज्मा दान करेंगे। ऐसोसिएशन ने मुख्य सचिव, पंजाब विनी महाजन को एक पत्र लिखा है, जिसमें इन्फेक्शन से उभर चुके और प्लाज्मा दान करने के इच्छुक अधिकारियों के नाम दिए गए हैं।

[ads2]

एसोसिएशन की इस अपील पर एस.ए.एस.नगर (मोहाली) के एस.डी.एम. जगदीप सहगल, जिन्होंने हाल ही में कोविड-19 को मात दी है, ने कोरोना के साथ जूझ रहे डी.एस.पी. (खरड़) श्री पाल सिंह को गुरूवार को प्लाज्मा दान किया। पी.सी.एस ऑफिसर्ज एसोसिएसशन के प्रधान राजीव कुमार गुप्ता ने कोरोना को मात देने वालों को इस घातक बीमारी से कीमती जानें बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने की अपील की।

राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा इस सम्बन्धी प्रस्ताव पास किया गया है जिससे कोविड-19 के खिलाफ जंग में सरकार की मदद के अलावा इस बीमारी से पीडि़त लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।

[ads1]

गुप्ता ने आगे बताया कि एसोसिएशन के वरिष्ठ उप-प्रधान टी.पी.एस संधू, एसोसिएशन के महासचिव डॉ. रजत ओबरॉय, सकत्तर सिंह बल, मेजर अमित महाजन, गुरविन्दर सिंह जौहल, दीपांकर गर्ग और पवित्तर सिंह, जिन्होंने कोविड-19 को सफलतापूर्वक हराया है, ने गंभीर हालत वाले मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने की पेशकश की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *