राखी बंपर का आ गया रिजल्ट, पंजाब के इस शख्स को मिला 1.50 करोड़, देखें पूरा रिजल्ट

Daily Samvad
2 Min Read

चंडीगढ़। पंजाब राज्य नववर्ष लोहड़ी बंपर 2020 लॉटरी परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह लुधियाना के कैंप ऑफिस में आयोजित किया गया। इसका रिजल्ट punjabstatelotteries.gov.in पर भी उपलब्ध। बंपर राखी लॉटरी का पहला इनाम 1.5 करोड़ रुपये है। यह इनाम एक शख्स को दिया गया है।

[ads2]

वहीं दूसरा, तीसरा और चौथा पुरस्कार 10 लाख रुपये का है यह पांच लोगों दिया गया है। 2.5 लाख और 50,000 रुपये का भी इनाम है। 2.5 लाख रुपये का तीसरा पुरस्कार 20 विजेताओं को दिया गया है। लकी ड्रा की घोषणा आज की गई। Punjab State Lottery Result 2020 की आधिकारिक वेबसाइट punjabstatelotteries.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया गया।

बंपर इनाम का पहला रिजल्ट

पहला इनाम डेढ़ करोड़ रुपये का B315094 नंबर को मिला है। दूसरा इनाम 10 लाख रुपये का है। यह इनाम पांच लोगों को मिला है। इनका टिकट नंबर है A786493, B504062, B415342, B107036 और A173536 को मिला है।

इन्हें मिला तीसरा और चौथा इनाम

तीसरा इनाम ढाई लाख रुपये का है। ए और बी सिरीज में यह रिजल्ट इन टिकटों के नाम रहा। इनके टिकट नंबर हैं, 371752, 585318, 879960, 336828, 608937, 594542, 195074, 306939, 063611 और 111894 हैं। चौथा इनाम 299302, 240912, 006434, 581817, 247060, 701210, 993444, 614325, 383148 और 573187 हैं।

[ads1]

पढ़ें पूरा रिजल्ट















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *