जालंधर का प्रसिद्ध एतिहासिक श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला इस साल नहीं होगा, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
कोविड -19 महामारी करके पैदा हुई मौजूदा स्थिति दौरान सामाजिक दूरी बनाई रखने और मास्क पहनने की हिदायतों के साथ इस साल ऐतिहासिक श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला नहीं करवाया जायेगा। यह फ़ैसला डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) श्री जसबीर सिंह, डिप्टी कमिशनर पुलिस गुरमीत सिंह और नरेश कुमार डोगरा की तरफ से बाबा सिद्ध सोढल मंदिर प्रबंधक समिति के प्रतिनिधियों की मीटिंग दौरान लिया गया।

[ads2]

डीसी थोरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक मेले पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालू इस पवित्र स्थान पर माथा टेकने के लिए एकत्रित होते हैं, परन्तु कोविड -19 महामारी कारण पैदा हुई स्थिति दौरान इस साल यह मेला करवाना संभव नहीं होगा। थोरी ने कहा कि देश -विदेश से श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकने जैसी कोई अन्य सुविधा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रबंधक समिति को हर सहयोग देने को यकीनी बनाया जायेगा।

[ads1]

डिप्टी कमिशनर ने कोरोना वायरस जंग में समिति की तरफ से दिए गए सहयोग और मदद के लिए धन्यवाद किया गया।  इस अवसर पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधू, ए.सी.पी. बी.आई.एस. काहलों, सतीन्द्र चड्डा और अन्य भी उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक ने महिला के साथ की बदसलूकी, देखें VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=xOhjgqL_54I















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *