बेंगलुरु। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस केस में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने आज साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में 15 सेलेब्स के नाम जुड़ रहे हैं। इसमें कर्नाटक के म्यूजिशियन्स, एक्टर्स, मॉडल्स और रियल्टी टीवी एक्टर्स शामिल हैं।
इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने पहले ही नोटिस भेजा था। उनसे ड्रग रैकेट के मामले में पूछताछ होनी थी। हालांकि रागिनी पुलिस के सामने पेश नहीं हुई थी। जिससे सीसबी ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि इससे पहले रागिनी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बयान जारी किया था।
एक्ट्रेस रागिनी ने जारी किया बयान
रागिनी द्विवेदी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में बात की है। उन्होंने बयान जारी कर लिखा- मैं कल प्राप्त एक नोटिस के बारे में जनता द्वारा व्यक्त की गई सभी चिंताओं की आभारी हूं। मुझे बहुत कम नोटिस पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए बुलावा भेजा गया था, जिसके चलते मैं हाजिरी नहीं लगा पाई।
मालूम हो कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने तीन स्थानों पर छापे मारे और तीन ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने बेंगलुरु के कल्याण नगर में एक ड्रग पैडलर के आवास पर छापा मारा और 145 एमडी की गोलियां और 2,25,000 कैश जब्त किया था।
Karnataka: Kannada actress Ragini detained by Central Crime Branch (CCB) in Bengaluru, in connection with a drug case. https://t.co/SfKkw9kmXC pic.twitter.com/mj4iRwROrI
— ANI (@ANI) September 4, 2020
कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर ने खोली पोल
हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सेंडलवुड के डायरेक्टर इन्द्रजीत लंकेश ने भी खुलासा किया था कि इंडस्ट्री के कई लोग ड्रग्स लेते हैं। ऐसे में कर्नाटक के फिल्म चैम्बर ने ऐसे एक्टर्स को काम ना देने का फैसला किया है। खबर है कि फिल्म चैम्बर ने एक मीटिंग रखी थी और इसमें फैसला किया गया है कि पुलिस को इस मामले में पड़ताल की रफ़्तार बढ़ा देनी चाहिए और अगर स्टार्स पर चले चार्ज साबित होते हैं जो एक्टर के खिलाफ फिल्म चैम्बर एक्शन लेगा और असहयोग आन्दोलन चलाएगा।
फिल्म चैम्बर के प्रेसिडेंट जयराज ने कहा, ‘कोई प्रोड्यूसर उन्हें काम पर नहीं रखेगा। हम उन्हें बैन नहीं करेंगे। लेकिन असहयोग आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी। हमें उन एक्टर्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, जो ड्रग्स लेते हैं। पुलिस इसकी जांच करेगी। अगर एक्टर्स ने पार्टियों में ड्रग्स लिए हैं तो इसका पता पुलिस लगाएगी।








