जालंधर की माॅडल का मोहाली में रेप, पुलिस अधिकारी जबरन करवा रहा है समझौता

Daily Samvad
3 Min Read
प्रतीकात्मक तस्वीर

मोहाली। जालंधर की एक मॉडल ने शूटिंग के बहाने मोहाली में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत दी है। जिसमें सोशल मीडिया पर संपर्क में आए एक मॉडल पर ही खरड़ में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इसके साथ ही इस महिला मॉडल ने सन्नी एनक्लेव पुलिस चौकी के एक अधिकारी पर भी शिकायत दर्ज न कर जबरन समझौता करवाने का आरोप लगाया है।

जालंधर की रहने वाली महिला मॉडल ने एसएसपी को शिकायत देने के बाद अपनी आपबीती सुनाई। महिला मॉडल ने बताया कि खरड़ के रहने वाले एक मॉडल से इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात हुई थी। खरड़ के रहने वाले इस मॉडल ने उसका नंबर एक वीडियो डायरेक्टर को दिया था। महिला मॉडल के मुताबिक 20 अगस्त को इस वीडियो डायरेक्टर का फोन आया और उसने शूटिंग के लिए खरड़ बुलाया। 21 अगस्त की दोपहर को वह सन्नी एनक्लेव पहुंच गई। महिला मॉडल के अनुसार जिस फ्लैट में उसे लेकर गए वहां एक कमरे में पहले से ही कुछ और लड़के भी मौजूद थे।

पुलिस ने मेडिकल चेकअप नहीं करवाया

अगले दिन उसे बताया गया कि उसकी शूटिंग कैंसिल हो गई है। अब शूटिंग अगले हफ्ते होगी, इसलिए उसे यहीं रुकना पड़ेगा। महिला मॉडल का कहना है कि खरड़ के रहने वाले मॉडल ने अगले दिन उसे प्रपोज किया। उसके इनकार पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला मॉडल का कहना है कि शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट की गई और कमरे में बंद कर दिया गया। महिला मॉडल ने बताया कि उसने किसी तरह 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने ही आकर उसे वहां से निकाला और सन्नी एनक्लेव पुलिस चौकी ले गए। महिला मॉडल का आरोप है कि दुष्कर्म की शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप नहीं करवाया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उस पर दबाव बनाकर खरड़ के आरोपी मॉडल के साथ छह महीने के भीतर शादी करवाने की बात लिखवाकर समझौता करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। महिला के मुताबिक उसने ओरोपी के भाई से बात की तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। (credit-amarujala)















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *