सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पकड़े गए युवती और युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव, पुलिस टीम में हड़कंप

Daily Samvad
2 Min Read

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो दिन पहले पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सेक्स रैकेट को पकड़ने वाली पुलिस टीम और महिला-पुरुष के संपर्क में आने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

मामला लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली का है, जहां 2 दिन पहले पुलिस ने गंगोत्री नगर इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने मौके से 5 महिलाएं और 5 पुरुषों को हिरासत में लेकर अस्थाई जेल भेज दिया था। दरअसल, कोरोना के चलते जेल में आने वाले अभियुक्तों को स्थाई जेल में भेजने से पहले अस्थाई जेल में रखा जाता है, जहां उनका कोरोना टेस्ट किया जाता है।

कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्थाई जेल में भेजा जाता है। इसी प्रक्रिया में सभी 10 युवक व युवतियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें एक लड़की और एक लड़के को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस टीम समेत महिला-पुरुष के संपर्क में आने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

लखीमपुर खीरी जिले के एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। पॉजिटिव आए लड़की और लड़के को कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को 24 घंटे में 7042 नए मरीजों का पता चला है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *