देश में कोरोना का खतरा हुआ कम, लगातार कई दिनों से कम आ रहे केस

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। सितंबर महीने में कोरोना वायरस ने जिस तरह से सितम ढाया, उसके हिसाब से अक्टूबर काफी सुकून देने वाला है। अक्टूबर में जिस तरह से कोरोना वायरस के नए मरीजों में गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसा लग रहा है कि देश अब कोरोना से जंग जीतने के अंतिम पड़ाव पर है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने की दर अब लगातार घट रही है, जबकि ठीक होने की दर में बढ़ोतरी दर्द की जा रही है। कोरोना जांच का आंकड़ा भी मंगलवार को आठ करोड़ पार कर गया, इसके बावजूद नए मामलों में कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार सात दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आ रही है। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर सिर्फ 9.19 लाख रह गई है। इनमें से भी 77 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र, केरल समेत दस राज्यों में रह गए हैं। इसके अलावा, अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 85 फीसदी लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके थे। खास बात यह है कि यूपी-बिहार, दिल्ली समेत 24 राज्यों में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा दर्ज की जा रही है।

हर हफ्ते कोरोना के मामलों में कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, हर हफ्ते कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच वाले सप्ताह में हर दिन कोरोना मरीज औसतन 92830 मिल रहे थे। वहीं 16 सितंबर से 22 सितंबर तक औसतन नए मरीजों का आंकड़ा 90346 था। इसके अलावा, 23 सितंबर से 29 सितंबर वाले सप्ताह में औसतन 83232 कोरोना मरीज मिल रहे थे और 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक वाले सप्ताह में 77113 नए मरीज मिले।

देश में कोरोना के मामले मंगलवार को डेढ़ माह बाद सबसे कम 61,267 दर्ज किए गए। 25 अगस्त को कोरोना के 60,975 मामले दर्ज किए गए थे। उधर, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है।

24 घंटे में 884 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई। देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.75 फीसदी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, पांच अक्तूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच की गई और इनमें से 10,89,403 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *