मुंबई। बिग बाॅस-14 (Bigg Boss 14) में इस सीजन में एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला के जलवे कायम हैं। लड़कियां इस बार के सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला से काफी इंप्रेस दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि सिद्धार्थ अगर इस सीजन में भी कंटेस्टेंट होते शो की ट्रॉफी उनके ही हाथ में होती। इस बार भी सिद्धार्थ शुक्ला पूरी तरह से शो को पल-पल में बदलते दिखाई दे रहे हैं।
घर में तीसरे ही दिन घर की खूबसूरत कंटेस्टेंट को सिद्धार्थ शुक्ला से टैटू कराने को कह दिया गया। इसके बाद सबको कहा गया वो सिद्धार्थ को रिझाएं। कंटेस्टेंट्स ने भी इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद इम्यूनिटी के चक्कर में सभी खूबसूरत कंटेस्टेंट को बॉलीवुड के बेहद इरॉटिक सॉन्ग ‘कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधे अंदर आओ राजा’ पर सिद्धार्थ के सामने हॉट मूव डांस करने को कहा गया। इसमें सभी कंटेस्टेंट बेहद हॉट तरीके से डांस कर के सिद्धार्थ को रिझाने की कोशिश की।
बिग बाॅस में देखें क्या हो रहा है
खूबसूरत लड़कियों ने सिद्धार्थ को घेरा
इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू टास्क ने भी जमकर कहर बरपाया. इस टास्क के दौरान जब सिद्धार्थ से कहा गया कि वो खूबसूरत लड़कियों को टैटू बनाएं तब एक कंटेस्टेंट ने पेट पर टैटू बनवाने के लिए सिद्धार्थ के सामने अपनी शर्ट उतार दी। आपको बता दें कि बिग बॉस ने इस खेल के बेहद शातिर तीन खिलाड़ियों सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को नए कंटेस्टेंट के साथ ले आए. ये तीनों ही गेम को ऐसे खेल रहे हैं जैसे वो विनर्स नहीं बल्कि पहली बार गेम को खेल रहे हो।