डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब में डकैतों और लुटेरों का आतंक है। आए दिन कहीं न कहीं लूट और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। इसी क्रम में अब पंजाब की आर्थिक राजधानी कही जाती लुधियाना में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आए युवकों को लोगों ने दबोच लिया।
जालंधर के बैंक डकैती के बाद अब लुधियाना के दुगरी रोड पर मुथूट फाइनांस कंपनी पर डाका डालने आए तीन लुटेरे। इनमें से एक लुटेरे को लोगों ने दबोच लिया। इस दौरान लोगों ने लुटेरे की जमकर पिटाई की। बतायाजा रहा है कि इस दौरान एक युवक को गोली लग गई है, जिससे वह घायल है।
फिलहाल अभी तक पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आय़ा है। वीडियो में तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर भाग रहे होते हैं, जिसे पब्लिक घेर लेती है, इससे बाइक से एक लुटेरा गिर जाता है। फिर पब्लिक उसकी धुनाई शुरू कर देती है। पब्लिक के मुताबिक ये तीनों बैंक लूटने आए थे।
डकैती डालने आए तीन लुटेरों की पब्लिक ने की छित्तर परेड LIVE
https://www.youtube.com/watch?v=INq81I7FDpI