पाकिस्‍तान में ब्लास्ट, सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों समेत 21 लोगों की मौत, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

Daily Samvad
3 Min Read

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान दो बड़े उग्रवादी हमलों से दहल गया। दोनों हमलों में पाकिस्‍तानी सेना के जवानों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई। एक हमला बलूचिस्‍तान के ग्‍वादर जिले जबकि दूसरा हमला अशांत उत्तर-पश्चिमी कबाइली क्षेत्र उत्‍तरी वजीरिस्‍तान में हुआ। पहला हमला बलूचिस्तान के ओरमारा में राज्य तेल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड (OGDCL) के एक काफिले पर हुआ जिसमें सुरक्षाकर्मियों समेत 15 लोग मारे गए। दूसरे हमले में कम से कम छह सैनिकों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में उग्रवादियों ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में जा रहे पाकिस्तानी तेल एवं गैस कर्मचारियों के काफिले पर हमला बोल दिया जिसमें सुर‍क्षाकर्मियों समेत 15 लोग मारे गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरू में हमले का दावा बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने किया लेकिन बाद में एक नए उग्रवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली। पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने बताया कि हमले में पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी के सात कर्मचारियों और पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के आठ जवानों की मौत हो गई।

बम धमाके में एक सैन्य काफिले को निशाना

वहीं पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी कबाइली क्षेत्र में उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार को बम धमाके में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हमले में एक अधिकारी समेत सेना के कम से कम छह जवान मारे गए। पाकिस्‍तानी सेना ने अपने बयान में कहा है कि आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के रजमाक क्षेत्र के पास आईईडी धमाका करके सैन्य काफिले को निशाना बनाया। हमले में एक कैप्टन और पांच अन्य सैनिक मारे गए। घटना के बाद हमलावरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमले के तुरंत बाद बलूच राजी अजोई सिंगर (Baloch Raji Ajoi Singer, BRAS) ने ट्वीट करके हमले की जिम्मेदारी ली। प्रधानमंत्री इमरान खान ने मारे गए जवानों के प्रति शोक संवेदना जताई। इमरान ने हमले की विस्‍तृत रिपोर्ट तलब की है। वहीं दूसरी ओर इमरान सरकार को सत्ता से हटाने की मांग को लेकर गठित विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट शुक्रवार को पहली जनसभा के साथ अपना आंदोलन शुरू करने जा रहा है। इससे घबराए इमरान खान सेना के साथ मिलकर आंदोलन को कुचलने की जुगत में लग गए हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *