डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के स्कूलों (ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल) में छठी कक्षा के बच्चों ने ‘वल्र्ड फूड डे’ के अवसर पर ‘हैल्थ इन प्लैटर’ थीम के अंतर्गत स्वादिष्ट व पौष्टिक सलाद बनाए तथा उन्हें बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया।
बच्चों ने जिन फलों व सब्जियों का प्रयोग किया उनकी पौष्टिक महत्ता भी बताई। अध्यापिकाओं ने बच्चों को समझाया कि उन्हें खाना कभी भी व्यर्थ नहीं करना चाहिए। जंक फूड की जगह हैल्दी फूड खाना चाहिए ताकि वे स्वस्थ रह सकें तथा फैल रही बीमारियों से बच सकें।
बच्चों ने संकल्प लिया कि वे घर का बना खाना खाएंगे एवं खाने को कभी भी व्यर्थ नहीं करेंगे। वे स्वयं अपने अभिभावकों एवं आस-पास लोगों को भी समझाएंगे कि बचे हुए खाने को फैंके नहीं बल्कि किसी कारूरतमंद को कारूर खिलाएं। इस आनलाइन गतिविधि में बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। अध्यापिकाओं ने उनकी प्रस्तुतिकरण की बहुत प्रशंसा की।